April 29, 2024

खाचरौद । धाकड़ समाज के युवाओं ने खाचरोद शहर में स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए अपने आप से ही एक नई पहल की शुरूआत की,धाकड़ युवा संघ के अध्यक्ष रवि वरवनिया व सचिव नारायण मेहता ने बताया कि नगर पालिका परिषद खाचरोद के सभापति नारायण मंडावलिया द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ खाचरोद सुंदर खाचरोद की मुहिम में सहयोग करते हुए हम सब धाकड़ समाज के लोगों ने भी एक निर्णय लिया हमारा कचरा हम ही उठाएंगे और इस खाचरोद को सुंदर स्वच्छ बनाने में पूरी तरह मदद करेंगे, बलराम जयंती पर निकले वाले चल समारोह पर मंचो से स्वागत में उड़ाए फूल,पहनाई हुई मालाये,पानी के पाउच,डिस्पोजल आदि जो कचरा से गंदगी फैलती है, उस कचरे को चल समारोह के पीछे पीछे ही हाथो हाथ उसे खुद ही सफाई कराई और खुद के निजी वाहन में कचरा डाला,इस नवाचार से नगर में एक चर्चा का विषय है,नागरिकों का कहना है अगर धाकड़ समाज के युवाओं से स्वच्छता के लिए किए गए इस नवाचार से आम नागरिक सिख ले तो खाचरोद स्वच्छता के मामले में नंबर बन जरूर आएगा,इस नवाचार पहल को संपूर्ण खाचरोद में सीख लेकर एक नई शुरूआत जो हो चुकी है उसे आगे बढ़ना चाहिए सभी को मिलकर तभी हमारा खाचरोद न वन बनेगा।