मन्दसौर : पवन चक्की से दो कापर केबल चोरी गई
मन्दसौर । जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र के निपानिया क्षेत्र में स्थित दो पवन चक्की से 90-90 फीट की दो कापर केबल चोरी हो गई। इस घटना की रिपोर्ट दीपक पिता रामगोपाल निवासी कुरावन ने शामगढ़ थाने पर की। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी की धारा से प्रकरण दर्ज किया।