April 29, 2024

सभी मूर्तियों का हो रहा है परीक्षण…

उज्जैन। आंधी और तेज बारिश से महाकाल लोक में गिरी फाइबर रिइंफोर्समेंट प्लास्टिक से बनी मूर्तियों की जांच लोकायुक्त ने खुद शुरू कर दी है संगठन के चीफ इंजीनियर एन एस जौहरी ने उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर को चिट्ठी लिखकर मूर्तियों का टेंडर एग्रीमेंट और वर्क आर्डर की मूल कॉपी मांगी है इसके अलावा टेंडर बुलाने से लेकर उसे मंजूर करने काम पूरा कैसे किया गया बिल पेमेंट कैसे हुआ काम की मौजूदा स्थिति क्या है आदि के बारे में हुए सभी पत्राचार और नोटशीट की मूल कॉपी मांगी गई है जो हरि के साथ लोकायुक्त के 2 सदस्य टीम शनिवार को महाकाल लोक पहुंची ।

महाकाल लोक में बनी मूर्तियों को लोकायुक्त की टीम ने बारीकी से जांचा….

लंबे समय बाद लोकायुक्त ने खुद ने मामले को जांच में लिया है इससे सियासी व प्रशासनिक हलकों में हलचल है इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि महाकाल लोग के कामों को लेकर दो शिकायतें पहले हो चुकी है जिसकी जांच पेंडिंग थी यह शिकायत विधायक महेश परमार और लक्ष्मण सिंह की है अब दस्तावेज मांगे जाने से साफ है कि लोकायुक्त की तकनीकी टीम इस पूरे मामले की गहन जांच की तैयारी में है सभी अधिकारियों को दस्तावेजों के साथ बुलाया गया है जांच दल पूरे क्षेत्र और महाकाल लोक में हुए कामों का निरीक्षण करेगा।