DAVV के पूर्व कुलपति बोले- बेटा करता है मारपीट: पत्नी-बेटी के साथ कलेक्टर से लगाई गुहार, कहा- मेरी समस्या हल कीजिए

DAVV के पूर्व कुलपति बोले- बेटा करता है मारपीट: पत्नी-बेटी के साथ कलेक्टर से लगाई गुहार, कहा- मेरी समस्या हल कीजिए

इंदौर में मंगलवार को हुई कलेक्टर की जनसुनवाई में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) के पूर्व कुलपति प्रो. नरेंद्र धाकड़ अपनी पत्नी और बेटी के साथ व्हीलचेयर पर बैठकर कलेक्टर शिवम वर्मा से मिलने पहुंचे। उन्होंने अपने ही बेटे पर मारपीट और घर से निकालने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से मदद मांगी।

पूर्व कुलपति ने बताया कि उनका बेटा उनके साथ दुर्व्यवहार करता है और विरोध करने पर मारपीट कर घर से निकाल देता है। कुछ दिनों पहले बेटे ने उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया। प्रो. धाकड़ ने कहा कि वे इस उम्र में असहाय महसूस कर रहे हैं और चाहते हैं कि प्रशासन उनकी समस्या का समाधान करे।

कलेक्टर शिवम वर्मा ने उनकी शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि दोनों पक्षों को बैठाकर समझाया जाएगा। अगर बातचीत से मामला नहीं सुलझा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment