राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा: पत्नी सोनम ने खुद साफ किया था खून से सना हथियार, जल्द दाखिल होगी दूसरी चार्जशीट
इंदौर | 4 घंटे पहले
राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नया और चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। जांच में यह तथ्य उजागर हुआ है कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को खुद ही साफ किया था। सोनम ने हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए खून से सने धारदार हथियार को आसपास उगी जंगली घास से पोंछा था।
सूत्रों के अनुसार, हत्या के बाद सोनम ने उसी हथियार से राजा का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया, ताकि पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस न कर सके।
पुलिस और न्यायिक जांच में यह साबित हुआ है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या की थी। अब पुलिस सबूत मिटाने में शामिल तीन आरोपियों — शिलोम जेम्स, लोकेन्द्र तोमर और बलवीर अहिरवार — के खिलाफ दूसरी चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है।
राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि हत्या के बाद हथियार को किसने साफ किया। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही शिलॉन्ग में गवाही देने जाएंगे।
🔪 पूरा मामला — हनीमून के दौरान हुई थी हत्या
राजा रघुवंशी, जो इंदौर के निवासी और ट्रांसपोर्ट व्यवसायी थे, की शादी 11 मई 2024 को सोनम रघुवंशी से हुई थी।
दोनों 21 मई को हनीमून के लिए शिलॉन्ग गए थे। वहां 23 मई को राजा लापता हो गए।
करीब 10 दिन बाद, पुलिस को राजा का शव 30 फीट गहरी खाई से मिला, जिस पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे।
सोनम तब लापता थी और बाद में उत्तर प्रदेश में आत्मसमर्पण किया था।
जांच में खुलासा हुआ कि सोनम के राज कुशवाहा से प्रेम संबंध थे। सोनम ने राजा को सैर के बहाने एक सुनसान जगह बुलाया था, जहां राज और उसके साथी पहले से मौजूद थे।
दो धारदार हथियारों से राजा पर वार कर उसकी हत्या की गई थी। इनमें से एक हथियार जंगल से बरामद हुआ।
वर्तमान में सोनम, राज कुशवाहा और तीन अन्य आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं।
