शाहबानो की बायोपिक ‘हक’ पर संकट: रिलीज से 4 दिन पहले हाईकोर्ट में विवाद, बेटी बोली- मां की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाले हैं डायलॉग

शाहबानो की बायोपिक ‘हक’ पर संकट: रिलीज से 4 दिन पहले हाईकोर्ट में विवाद, बेटी बोली- मां की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाले हैं डायलॉग

तीन तलाक पर अपने पति से कानूनी जंग लड़ने वाली इंदौर की शाहबानो बेगम पर बनी फिल्म ‘हक’ अब विवादों में घिर गई है। फिल्म की रिलीज से चार दिन पहले शाहबानो की बेटी सिद्दिका बेगम ने आपत्ति जताते हुए हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में याचिका दायर की है। मंगलवार को करीब दो घंटे तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया।

सिद्दिका बेगम ने फिल्म के रिलीज, प्रदर्शन और प्रमोशन पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने फिल्म के निर्देशक सुपर्ण एस. वर्मा, जंगली पिक्चर्स, बावेजा स्टूडियोज और CBFC चेयरपर्सन को कानूनी नोटिस भेजा है।

🎬 शरिया कानून की नकारात्मक छवि दिखाने का आरोप

सिद्दिका बेगम के वकील तौसीफ वारसी ने कहा कि फिल्म निर्माताओं ने शाहबानो के परिवार से कोई अनुमति नहीं ली। याचिका में कहा गया है कि फिल्म में शरिया कानून की नकारात्मक छवि दिखाई गई है, जिससे मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हो सकती हैं।

उन्होंने कहा कि फिल्म के टीज़र और ट्रेलर में ऐसे डायलॉग हैं जो शाहबानो के सम्मान और परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाते हैं। वास्तविक जीवन में माता-पिता के बीच ऐसे संवाद कभी नहीं रहे।

⚖️ फिल्ममेकर्स बोले – किसी की प्रतिष्ठा धूमिल करने का इरादा नहीं

फिल्म की ओर से सीनियर एडवोकेट अजय बागड़िया और हितेश मेहता ने तर्क दिया कि फिल्म में किसी की छवि खराब करने जैसा कुछ नहीं है। सभी घटनाओं को सकारात्मक दृष्टिकोण से दिखाया गया है और किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था।

📅 फैसला सुरक्षित, 7 नवंबर को रिलीज तय

करीब दो घंटे चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। वहीं, फिल्म ‘हक’ की रिलीज डेट 7 नवंबर तय है। फिल्म में यामी गौतम और इमरान हाशमी मुख्य किरदार में हैं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment