उज्जैन। कार्तिक मेले का शुभारंभ मंगलवार को राज्यसभा सांसद बाल योगी संत उमेश नाथ महाराज, महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, नेता प्रतिपक्ष डॉ रवि राय, क्षेत्रीय पार्षद छोटेलाल मंडलोई, निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा एवं जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मां सरस्वती,बाबा महाकाल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा उद्बोधन देते हुए कार्तिक मेले की महत्ता के बारे में बताया गया। शुभारंभ के पश्चात दर्शन लोक कला मंडल द्वारा राजस्थानी नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी गई साथ ही कलाकारों का सम्मान किया गया तत्पश्चात महाकाली कला मंडल द्वारा वीर तेजाजी महाराज की कथा का मंचन किया गया। जिसे देर रात तक उपस्थित नागरिकों द्वारा श्रवण किया गया।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य रजत मेहता, प्रकाश शर्मा, कैलाश प्रजापत, अनिल गुप्ता, डॉ योगेश्वरी राठौर, जोन अध्यक्ष सुशील श्रीवास, पार्षद गब्बर भाटी, पंकज चौधरी, दिलीप परमार, लीला वर्मा, अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह, अपर आयुक्त वित्त पुनीत शुक्ला, उपायुक्त योगेंद्र सिंह पटेल संजेश गुप्ता, मनोज मौर्य, समस्त सहायक आयुक्त गण, मंडल अध्यक्ष गजेंद्र खत्री, विजय चौहान उपस्थित रहे।
