रंजीश में युवक की चाकू घोंपकर हत्या का प्रयास

उज्जैन। विवाह समारोह में शामिल होने आये युवक की चाकू घोंपकर रविवार-सोमवार रात हत्या का प्रयास किया गया है। पुलिस ने 3 हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है।
बेगमपुरा में रहने वाला शोएब पिता शब्बीर शाह 24 साल दोस्त आवेश खान  के साथ सावंराखेड़ी मार्ग पर बंधन गार्डन में आयोजित विवाह समारोह में खाना खाने पहुंचा था। जहां विराटनगर में रहने वाले आफताब, आदिल और अमन भी आये थे। जिनसे पुरानी रंजीश चली आ रही थी। खाना खाने के दौरान उनके बीच घूराघूरी शुरू हो गई। कुछ देर बाद शोएब और आवेश अपने साथी अयाज और दाऊद के साथ घर जाने के लिये गार्डन से बाहर आये तो विराटनगर में रहने वाले तीनों युवको ने रोक लिया। उन्होने आवेश के साथ पहले मारपीट की और बाद में शोएब के सीने, कमर और कंधे पर चाकू घोंप दिये। चाकूबाजी होते ही अफरा-तफरी मच गई। हमला करने वाले तीनों युवक भाग निकले। गंभीर घायल शोएब को चरक अस्पताल लाया गया, जहां से निजी अस्पताल उपचार के लिये ले जाया गया। चाकूबाजी की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच गई थी। घायल के दोस्त आवेश के बयान पर हमला करने वाले तीनों युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की गई। सोमवार शाम तक तीनों पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके।
थाना क्षेत्र में कुछ दिनों में तीन चाकूबाजी
नीलगंगा थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में तीन चाकूबाजी की घटना होना सामने आई है। तीनों मामलों में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। पहली घटना एक्सीलेंस स्कूल के 2 नाबालिग छात्रों के बीच हुई थी। विवाद होने पर एक छात्र ने अपने बाहरी साथियों को बुलाकर चाकू से हमला किया था। दूसरी घटना 2 दिन पहले शास्त्रीनगर ग्राउंड के पास एक युवक को सीने में चाकू घोंप दिया गया था। वहीं तीसरी घटना सावंराखेड़ी मार्ग पर होना सामने आई है। छात्रों के बीच हुई घटना में नाबालिगों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं 2 घटनाओं के में शामिल 5 आरोपित फरार है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment