–
उज्जैन। साल 2025 की बिदाई और वर्ष 2026 के आगाज पर 12 ज्योर्तिलिंगों में विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर यातायात पुलिस ने प्लान तैयार किया है। जिसे 31 दिसंबर की शाम 4 बजे से लागू किया जायेगा। 11 मार्गो पर वाहनों का पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
यातायात डीएसपी दिलीपसिंह परिहार ने बताया कि नववर्ष 2026 के प्रथम दिन बाबा महाकाल के दर्शन को लेकर लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना बढ़ती जा रही है। 25 दिसंबर के बाद से लगातार धार्मिक नगरी में श्रद्धालुओं की संख्या का ग्राफ बढ़ रहा है। वर्ष के अंतिम दिन और नववर्ष के प्रथम बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिये देशभर से श्रद्धालुओं का महासैलाब उमड़ने का अनुमान है। जिसको लेकर शहर की यातायात व्यवस्था को बनाये रखने के लिये प्लान तैयार किया गया है। मंदिर की ओर जाने वाले 11 मार्गो पर वाहनों की आवाजाही पूर्ण प्रतिबंधित रहेगी। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनो को पार्क कराने के लिये 5 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की गई है। कुछ मार्गो पर भारी वाहनों को डायर्वट किया जायेगा। प्लान 31 दिसंबर की शाम 4 बजे से 1 जनवरी की शाम तक लागू रहेगा।
इन मार्गो पर नहीं जा सकेगें वाहन
यातायात पुलिस के प्लान अनुसार वाहनों के लिये पूर्णरूप से मार्गो में हरिफाटक टी से महाकाल घाटी चौराहा, जंतर-मंतर से जयसिंहपुरा/चारधाम, शंकराचार्य चौराहा से नरसिंहघाट, शंकराचार्य चौराहा से दानीगेट, भूखी माता टर्निंग से नरसिंहघाट, दौलतगंज से लोहे का पुल, कंठाल चौराहा से छत्री चौक, तेलीवाड़ा से कमरी मार्ग, दानीगेट से गणगौर दरवाजा/हरिसिद्धि पाल, के.डी. गेट से कमरी मार्ग और भागीरथ तिराहा से टंकी चौराहा की ओर तीन के साथ चार पहिया वाहन नहीं जा सकेगें। असुविधा से बचने के लिये प्लान अनुसार श्रद्धालु अपने वाहनों को पार्किंग में खड़ा कर मंदिर की ओर पहुंचे।
यहां रहेगी वाहनों की पार्किग व्यवस्था
चार पहिया और दोपहिया वाहनों के लिये अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था की गई है। चार पहिया वाहनों की पार्किंग में इंदौर, देवास और मक्सी मार्ग से आने वाले वाहन इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहा, हरिफाटक चौराहा, लालपुल टर्निंग सेकर्कराज पार्किंग, इंटरप्रिटेशन पार्किंग और भील समाज पार्किंग तक पहुंच सकेगें। उक्त पार्किंग स्थल फूल होने पर चार पहिया वाहनों को हरिफाटक चौराहा स्थित मनंत गार्डन पार्किंग, इंपीरियल होटल के पीछे पार्किंग के साथ हरिफाटक ब्रिज के नीचे पार्किंग तक पहुंचाया जायेगा। बडनगर-नागदा की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन मोहनपुरा ब्रिज, मुरलीपुरा, शंकराचार्य चौराहा होते हुए कार्तिक मेला मैदान पार्किंग में पार्क कराये जायेगें आगर की ओर से आने वालों वाहनों की पार्किंग मकोड़ियाआम, खाकचौक, जाट धर्मशाला, जूना सोमवरिया होते हुए कार्तिक मेला मैदान में रखी गई है। कार्तिक मेला मैदान भरने पर वाहनों को कृषि उपार्जन मैदान में पार्क कराया जाएगा।
दोपहिया वाहन यहां होगें पार्क
इंदौर/देवास/मक्सी मार्ग की ओर से आने वाले दो पहिया वाहन चालक अपने वाहनों को हरिफाटक चौराहा, लालपुल टर्निंग, भील समाज और ककराज पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेगें। बड़नगर/आगर/नागदा मार्ग से आने वाले हरिसिद्धि पाल पार्किंग में वाहन खड़े करेगें। हरिसिद्धि पाल पार्किंग भरने पर शंकराचार्य चौराहा के पास गुरुद्वारा भूमि पर रहेगी। शहर की सभी पार्किंग भर जाने पर इंदौर, देवास और भोपाल से आने वाले वाहनों को इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान में वाहन खडेÞ करना होगें।
भारी वाहन डायवर्सन व्यवस्था
31 दिंसबर की शाम से शहर में भारी वाहनों के लिये डायवर्सन मार्ग तय किये गये है। जिसमें इंदौर से नागदा/आगर/मक्सी की ओर जाने वाले भारी वाहन तपोभूमि, देवास बायपास, मारुति शोरूम, शैफी पेट्रोल पंप, श्री सिंथेटिक्स, मक्सी से देवास/इंदौर की ओर आने वाले वाहन श्री सिंथेटिक्स, शैफी, मारुति शोरूम, देवास रोड, नरवर बायपास और बड़नगर/नागदा/आगर की ओर से आने वाले भारी वाहन मोहनपुरा ब्रिज, साढ़ू माता की बावड़ी, चोपल सागर, अनाज मंडी मार्ग से पांड्याखेड़ी चौराहा होते हुए गुजरेगें। उज्जैन पुलिस सभी श्रद्धालुओं से अपील करती है कि वह निर्धारित मार्ग, पार्किंग व्यवस्था एवं यातायात निदेर्शो का पालन करें।
31 दिसंबर की शाम 4 बजे से लागू होगा यातायात प्लान 11 मार्गो पर वाहनों का प्रतिबंधित, 5 स्थानों पर रहेगी पार्किंग व्यवस्था
