मुस्लिम युवक के बेग से निकली आपत्तिजनक सामग्री,छात्र ने लगाई फांसी

उज्जैन। कक्षा 10 वीं में अध्ययन करने वाले छात्र ने सोमवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके साथ रहने वाले उसे फंदे से उताकर अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
टोंकखुर्द का रहने वाला यश पिता दिलीप पाटीदार 16 साल कक्षा 10 वीं का छात्र था। नीलगंगा थाना क्षेत्र के कंचन विहार में किराये का मकान लेकर पढ़ाई कर रहा था, उसके साथ कुछ दोस्त भी रहते है। शाम को यश दिखाई नहीं दिया तो साथ रहने वाले उसे देखने के लिये छत पर पहुंचे। यश सीढियों के यहां मफलर के फंदे से लटका हुआ मिला। दोस्त यशवंत उसे फंदे से उतारा और लोगों की मदद से चरक अस्पताल लेकर आया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यशवंत ने बताया कि दोपहर में स्कूल से लौटा था। उस दौरान चाचा संजय पाटीदार मिलने आये थे। उस वक्त तक यश बिल्कुल ठीक था। उसने हंसी मजाक की। चाचा कुछ देर बाद लौट गये थे। उसके बाद खाना खाकर सो गये। शाम को नींद खुली तो यश दिखाई नहीं दिया, पहले लगा कि दूध लेने गया होगा। जब देर तक नहीं आया तो छत पर देखने के लिये जाने लगे। यश मोबाइल भी नहीं रखता था। वहीं ऐसी कोई परेशानी भी नहीं बताई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला।
कालिदास स्कूल के पास बालिका से छेड़छाड़ की सूचना पर पहुंचे हिन्दूवादी संगठन ने मुस्लिम युवक को पकड़ा और थाने लाये तो उसके बेग से आपत्तिजनक सामग्री मिलना सामने आया। पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धारा में कार्रवाई कर जांच शुरू की है।
बताया जा रहा है कि सोमवार शाम मुस्लिम युवक कालिदास स्कूल बियाबानी चौराहा के पास पहुंचा था। हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को पता चला कि युवक बालिका के साथ छेड़छाड़ कर रहे है। कपिल कसेरा, दिनेश मकवाना, राहुल सिसौदिया अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होने युवक को पकड़ा और पूछताछ की, उसका नाम असगर पिता रहीम सरकार निवासी कोलकत्ता हाल मुकाम राजबाड़ा इंदौर होना सामने आया। जिसे कोतवाली थाने लाया गया, जहां उसके बेग की तलाशी ली गई तो आपत्तिजनक सामग्री मिलना सामने आया।  थाना प्रभारी दिनबंधुसिंह तोमर ने बताया कि युवक से पूछताछ चल रही है। फिलहाल प्रतिबंधात्मक धारा में कार्रवाई की गई है। छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने कोई सामने नहीं आया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment