पटवारी बोले- किसी दिन मंत्रालय पीपीपी मॉडल पर चलेंगे:पीसीसी चीफ ने पूछा-जिला अस्पतालों को ठेके पर देकर मेडिकल कॉलेज क्यों बना रहे

भोपाल।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्‌डा और सीएम डॉ. मोहन यादव धार और बैतूल में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेजों का भूमिपूजन कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जिला अस्पतालों को निजी संस्थाओं को देने का विरोध किया है।जीतू पटवारी ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अगर यही प्रोसेस रहा तो अभी मप्र में करीब 3 हजार पंचायतें ठेके पर चली गई हैं। सरपंच चुना जाता है एक संस्था आती है वो उससे कहती है कि हम आपको साल भर में 25 लाख रुपए दे देंगे, लेकिन पूरी पंचायत हम अपने हिसाब से चलाएंगे। कई जगह इसकी रिसर्च करेंगे तो वास्तविकता समझ आ जाएगी। जीतू पटवारी ने कहा-अगर पंचायतें ठेके पर हैं ऐसे ही जिला अस्पताल ठेके पर जा रहे हैं। उसके बाद किसी दिन पता चला कि मंत्रालय ठेके पर चलने लग गए। एक दिन ऐसा न हो जाए कि मुख्यमंत्री मोहन यादव बन जाएं और कह दें मुझे पीपीपी मॉडल पर ठेके पर ले लो।दो संस्थाओं को 4 जिला अस्पताल देने पर उठाए सवाल -जीतू पटवारी ने कहा 4 जिला अस्पताल निजी संस्था को दे दिए। जैसे पर्ची से मुख्यमंत्री आए वैसे ऊपर से पर्ची आती है कि इनको चार हॉस्पिटल दे दो। और मुख्यमंत्री जी ने हॉस्पिटल दे दिए। आप बखान करते हो कि अपना क्या जा रहा है अपना हॉस्पिटल सरकारी, आएंगे दूसरे अपने लोगों का फ्री इलाज होगा। काम वो करेंगे और इलाज अपना होगा। करो अभिनंदन, बजाओ ताली….
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment