महाकाल में प्रवेश व्यवस्था में अहम परिवर्तन:शहनाई द्वार के पास से करेंगे प्रवेश,

उज्जैन।वर्ष 2025 के आखिरी दिनों और वर्ष 2026 के पहले सप्ताह में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने बड़ी संख्या में दर्शनार्थियों के आगमन को देखते हुए दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया है। स्थानीय रहवासियों के लिए नया प्रवेश द्वार तय किया है। इसके अलावा शीघ्र दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक नया काउंटर भी शुरू कर दिया है।मंदिर प्रबंधन ने नए वर्ष के पहले सप्ताह में 10 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया है। यह पिछले दो वर्षों 2024 और 2025 की तुलना में ज्यादा है।

वर्ष 2024 में 6 लाख और 2025 में 8 लाख श्रद्धालुओं ने नववर्ष के पहले सप्ताह में दर्शन लाभ लिए थे।स्थानीय रहवासी पहले प्रशासनिक कार्यालय के सामने गेट नंबर-1 से प्रवेश करते थे। अब अवंतिका द्वार को शहनाई द्वार, पालकी निर्गम स्थल के पास स्थानांतरित किया गया है। यहीं से फैसिलिटी सेंटर होते दर्शन होंगे। ओरिजिनल आधार कार्ड अनिवार्य है। बनाया एक और शीघ्र दर्शन काउंटर-बड़ा गणेश के पास स्थित निर्गम एम्बुलेंस द्वार पर नया शीघ्र दर्शन प्रवेश द्वार शुरू किया गया है। यहां से श्रद्धालु 250 रुपए का शीघ्र दर्शन टिकट लेकर प्रवेश करेंगे। श्री गणेश मंडपम् से भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन कर निर्धारित निर्गम द्वार से बाहर निकलेंगे। मंदिर प्रबंधन के अनुसार, पहले इस मार्ग पर शीघ्र दर्शन काउंटर नहीं होने से श्रद्धालुओं को गेट नंबर-4 या गेट नंबर-1 जाना पड़ता था। नया काउंटर बनने से इस मार्ग से आने वाले भक्तों को सुविधा मिलेगी।नववर्ष के पहले सप्ताह में आने वाले श्रद्धालुओं को देखते गेट नंबर एक का स्थान बदला है। इसी तरह शीघ्र दर्शन के लिए एक और काउंटर बनाया है। इससे दर्शनार्थियों को सुविधा मिलेगी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment