शासकीय भूमि पर सख्ती अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, हटाईं अवैध गुमटियां

सुसनेर। नगर परिषद एवं प्रशासन द्वारा शनिवार को शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आगर रोड स्थित तहसील परिसर के समीप रखी गई अवैध गुमटियों को जेसीबी मशीन की मदद से हटाया गया। यह कार्रवाई नगर को व्यवस्थित करने एवं सार्वजनिक स्थलों पर हो रहे अतिक्रमण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से की गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहा। जिससे स्थिति पूरी तरह नियंत्रित बनी रही।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, आगर रोड स्थित तहसील परिसर के आसपास लंबे समय से कुछ लोगों द्वारा गुमटियां रखकर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा था। इससे न केवल शासकीय कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही थी, बल्कि आम नागरिकों के आवागमन में भी परेशानी हो रही थी। तहसील परिसर एवं आसपास के कार्यालयों में आने-जाने वाले लोगों को संकरी जगह और अवरोधों के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। नगर परिषद द्वारा कार्रवाई से पूर्व संबंधित अतिक्रमणकारियों को कई बार समझाइश दी गई थी। इसके साथ ही नियमानुसार नोटिस जारी कर स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए समय भी दिया गया था। बावजूद इसके अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर शनिवार को प्रशासन ने जेसीबी मशीन की सहायता से कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई गई। उल्लेखनीय है कि पुराने बस स्टैंड क्षेत्र के आसपास, सिविल अस्पताल, मांगलिक भवन एवं आबकारी विभाग कार्यालय के समीप भी बड़ी संख्या में गुमटियां रखकर अतिक्रमण किया जा रहा है। इस क्षेत्र में दिनभर लोगों की आवाजाही बनी रहती है। जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। नागरिकों का कहना है कि इन अतिक्रमणों के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है और आपात स्थिति में निकलने में भी परेशानी होती है।
हालांकि, यह स्पष्ट किया गया है कि सिविल अस्पताल परिसर में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है और वहां मौजूद अतिक्रमण यथावत बना हुआ है। अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों एवं एम्बुलेंस को हो रही समस्याओं को लेकर आमजन में नाराजगी भी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान के आसपास अतिक्रमण गंभीर समस्या बना हुआ है। जिस पर प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है।
कार्रवाई के दौरान तहसीलदार रामेश्वर दांगी, नगर परिषद सीएमओ ओपी नागर, थाना प्रभारी केशर राजपूत सहित पुलिस बल मौजूद रहा। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि आगामी दिनों में अन्य अतिक्रमण स्थलों की भी जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment