2 एक्टिवा टकराने पर थाने के अंदर भिड़े दो पक्षके पास भागा, रोड रेज में क्रॉस केस दर्ज

रतलाम।रतलाम के स्टेशन रोड थाने के सामने दो बत्ती चौपाटी पर शुक्रवार दोपहर दो एक्टिवा की टक्कर के बाद जमकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि नौबत मारपीट तक आ गई और एक युवक जान बचाने के लिए थाने में घुस गया। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग थाने में ही भिड़ गए, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए भीड़ को बाहर निकाला और दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।एक पक्ष के योगेंद्र सिंह (निवासी त्रिलोक नगर) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वे शुक्रवार दोपहर एक्टिवा से तहसील कार्यालय जा रहे थे। तभी दो बत्ती चौपाटी के पास रोटरी गार्डन की तरफ से आए एक तेज रफ्तार एक्टिवा (MP-43 EC 4558) चालक ने उन्हें साइड से टक्कर मार दी। इससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। जब उन्होंने चालक से गाड़ी ठीक करवाने को कहा, तो वह गालियां देने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने योगेंद्र और बीच-बचाव करने आए उनके भाई मयंक को थप्पड़ मार दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment