शुजालपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सनातन समाज द्वारा नगर में में अनोखी पहल करते हुए हिंदू संगम सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को श्रीकृष्ण बस्ती अंतर्गत आयोजित हिंदू सम्मेलन में पर्यावरण सुरक्षा से लेकर परिवार प्रबोधन सहित संघ द्वारा विगत 100 वर्षों में राष्ट्र उत्थान में किए कार्यों का उल्लेख अतिथि द्वारा किया गया।
हिंदू समाज के उत्थान के लिए किए गए कार्यों का स्मरण करते हुए सनातन चेतना को जागृत करने तथा सामाजिक समरसता को सशक्त बनाने की दिशा में किए गए महत्वपूर्ण प्रयास पर भी चर्चा की। श्रीकृष्ण बस्ती के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12, 13 एवं 17 में निवासरत सनातनी परिवारों की सक्रिय सहभागिता सम्मेलन में देखने को मिली।
आयोजन पंचमुखी हनुमान मंदिर चौराहा, तुलसी नगर में हुआ, जहाँ बड़ी संख्या में मातृशक्ति, युवा वर्ग एवं धर्मनिष्ठ नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। संगम को सफल बनाने के लिए नगर मार्गदर्शन टोली व श्रीकृष्ण बस्ती की पृथक-पृथक आयोजन समिति का गठन किया गया था। आयोजन समिति द्वारा घर-घर संपर्क कर पीले भात देकर आत्मीय निमंत्रण दिया गया तथा सनातन संस्कृति के मूल भाव,संगठन, संस्कार और साधना पर संवाद स्थापित किया गया। श्रीकृष्ण बस्ती आयोजन समिति संयोजक प्रवीण जोशी ने बताया कि समाजजनो में विशेष उत्साह देखने को मिला जिन्होंने केवल एक कार्यक्रम नहीं मानते हुए सनातन धर्म की उस जीवंत परंपरा का प्रकटीकरण माना, जो युगों से समाज को दिशा देती आई है। बस्ती के सनातनी पूर्ण ऊर्जा के साथ ढोल मंजीरे बजाते व भजन गाते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचे।
विभिन्न आयामों पर हुआ व्याख्यान
इस सम्मेलन में लगभग तीन घंटे तक सनातन धर्म के विविध आयामों पर व्याख्यान, वैचारिक मंथन एवं सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करने वाले प्रेरणादायी उद्बोधन हुए। मुख्य वक्ता के रूप में महेंद्र धनगर ने बौद्धिक प्रदान करते हुए सनातन परंपरा, राष्ट्रबोध एवं सामाजिक समरसता पर प्रभावशाली विचार रखे। इस मौके पर मातृ शक्ति को नवचेतन करते हुए समाजसेविका जया महेश्वरी ने सनातनी परिवारों में अनादि समय से चले आ रहे परंपरावा संस्कारों पर खुलकर अपने विचार रखें। उन्होंने बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए वर्तमान युग में मोबाइल को सनातन विचारों के लिए दुश्मन बताया। वही कथाकार संजय परमार भी संत के रूप में मंचासीन रहे। नगर संयोजक किशोर खन्ना, सहसंयोजक राजेंद्र शास्त्री, किरण वर्मा, नेमीचंद सांखला, मांगीलाल सक्सेना, गोपाल शुक्ला, लक्ष्मी नारायण भाटिया, सवाई सिंह मेवाड़ा, दिलीप सिंह चौधरी, नरेंद्र नाथ आदि भी मंचासीन रहे। आयोजन समिति जिला पालक हुकुम सिंह धनगर की विशेष उपस्थिति रही। संचालन एडवोकेट अशोक तिवारी ने किया व आभार बस्ती के सदस्यों ने माना। सम्मेलन का समापन भारत माता की आरती के साथ किया। इस दौरान एक बालिका को भारत माता के रूप सजा कर उसके हाथ तिरंगा दिया हुआ था। कार्यक्रम में समरसता भोज का आयोजन भी हुआ।
हिन्दू संगम सम्मेलन में राष्ट्रबोध एवं सामाजिक समरसता पर प्रभावशाली विचार रखे