उज्जैन। हरिफाटक ब्रिज के नीचे शनिवार-रविवार रात 1.15 मिनट पर आटो चालक पर चाकू-पत्थर से हमला करने वाले आरोपित युवको की पहचान पुलिस ने कर ली है। चाकूबाजी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। हमला करने वालों में 2 चिंतामण क्षेत्र और 3 जयसिंहपुरा क्षेत्र के रहने वाले है। पुलिस ने रविवार शाम कुछ को हिरासत में ले लिया था, अन्य की तलाश जारी थी।
गरीब नवाज कालोनी में रहने वाला राजा उर्फ राशीद पिता रईस हुसैन आटो चलता है। शनिवार रात क्षेत्र में आटो गेट खोलते समय एक युवक के टकराने पर विवाद की स्थिति बन थी। मामला वहीं पर शांत हो गया था, लेकिन कुछ घंटे बाद रात 1.15 मिनट पर राजा उर्फ राशीद आटो लेकर सवारी के इंतजार में बेगमबाग हरिफाटक ब्रिज के नीचे खड़ा हुआ था। उसी दौरान कुछ घंटे पहले हुए विवाद में शामिल रहा युवक अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और आटो से उतर रहे राजा को घेर लिया। उसने चार साथियों के साथ मिलकर ताबातोड़ चाकू मारना शुरू कर दिये। आटो चालक जमीन पर गिर गया, तभी हमला करने वालों में शामिल एक युवक ने पत्थर उठाया और आटो चालक पर दे मारा। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग बीच-बचाव के लिये पहुंचे तो हमला करने वाले 5 युवक मौके से भाग निकले। चाकूबाजी की खबर मिलने पर महाकाल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। गंभीर घायल हुए आटो चालक को लोगों ने चरक अस्पताल पहुंचा दिया था। जहां पहुंचे परिजनों ने हालत गंभीर देखी तो निजी अस्पताल उपचार के लिये लेकर रवाना हो गये। चाकूबाजी के बाद ब्रिज के नीचे होटलों और घरों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गये। जिसमें चाकूबाजी का पूरा घटनाक्रम होना सामने आया। थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि फुटेज सामने आने के बाद हमला करने वालों की पहचान के प्रयास शुरू किये। दोपहर में पता चला कि हमलावरों में शामिल भूरा, मोहित और लक्की जयसिंहपुरा के रहने वाले है। उसके साथ अनिल और शिवम चिंतामण क्षेत्र के निवासी है। जिनकी गिरफ्तारी के लिये एक टीम बनाई है। बताया जा रहा है कि शाम तक 2 को हिरासत में ले लिया गया था, वहीं तीन अन्य की तलाश जारी थी।
