राजगढ़-ब्यावरा। स्वामी विवेकानंद जयंती एवं युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी को प्रात: 9 बजे उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार का भव्य आयोजन किया गया। अनुशासनबद्ध पंक्तियों में खड़े स्कूली बच्चों ने एक साथ सूर्य नमस्कार कर ऊर्जा, एकता और स्वस्थ भारत का संदेश दिया। आयोजन के माध्यम से युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों, स्वस्थ शरीर, सशक्त मन और राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का प्रेरक प्रयास किया गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद साहू, पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा, सांसद प्रतिनिधि मनोज हाड़ा, के.पी.पंवार, श्याम मंडलोई, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती निधि भारद्वाज सहित जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
महिदपुर। स्वामी विवेकानंदजी की जयंती (युवा दिवस)के अवसर पर शासकीय यशवंत उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महिदपुर में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्रों के साथ संकुल के छात्र-छात्राएं एवं समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे। पल प्रतिपल कार्यक्रम में शुरूआत मां सरस्वती के पूजन एवं स्वामी विवेकानंद जी और महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण अतिथियों के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा शिवनारायण सूर्यवंशी ने अपने उद्बोधन में विवेकानंद का नारा उठो जागो और तब तक प्रयत्न करो जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए बताया गया इसके पश्चात राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम और माननीय मुख्यमंत्री जी का संदेश वाचन व सूर्य नमस्कार, प्राणायाम जैसी योग क्रियाएं संचालित की गई
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवनारायण सूर्यवंशी, नायब तहसीलदार, राजेश चौहान, पत्रकार विजय चौधरी,पार्षदगण जगदीश चंद्र राठौर, कैलाश बगाना, श्रीमती आशा राठौर, पार्षद प्रतिनिधि जाकिर मंसूरी एवं मो. इकबाल नागोरी, मीडिया प्रभारी लोकेश सूर्यवंशी, अविनाश महाराज उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य श्री किशोर कुमार परमार ने सभी अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत किया। योग प्रशिक्षक श्री राधेश्याम कुमावत, शैलेंद्र सिंह चौहान ईश्वर चौधरी ने सभी योग मुद्राओं का संचालन किया। कार्यक्रम के पश्चात सभी छात्र-छात्राओं को दूध, बिस्किटका वितरण किया गया ।
अंत में सुनील कुमार दुबे उ.मा. शिक्षक द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजेश कमलकर द्वारा किया गया।
स्वामी विवेकानंद जयंती पर उत्कृष्ट विद्यालय में सामूहिक सूर्य नमस्कार