सोनम ने लौटाए गहने, पिता बोले– दान में दी चीज़ें वापस नहीं लेंगे

सोनम ने लौटाए गहने, पिता बोले– दान में दी चीज़ें वापस नहीं लेंगे

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है। हत्या की आरोपी पत्नी सोनम के परिवार ने अब शादी में दिए गहने राजा के परिजनों को पुलिस और समाज की मौजूदगी में लौटा दिए हैं। दोनों परिवारों के बीच रिश्ते और ज़्यादा तल्ख हो गए हैं।

हालांकि सोनम के पिता ने यह साफ कर दिया कि बेटी को जो दहेज, कार और नकदी दी थी, वह अब वापस नहीं लेंगे। उनका कहना है–

“बेटी को जो दान में दिया, वह वापस नहीं लिया जाता।”

सोनम के पिता ने यह भी जोड़ा कि जब तक वह बेटी से खुद मिलकर बात नहीं कर लेते, तब तक वे यकीन नहीं करेंगे कि उसने ही हत्या करवाई है।

मामला क्या है?

  • 20 मई को सोनम और राजा हनीमून पर शिलॉन्ग गए थे।

  • 23 मई को राजा की हत्या कर दी गई थी।

  • 2 जून को शव बरामद हुआ और इसके बाद सोनम गिरफ्तार हुई।

  • अब तक पुलिस दो बार सोनम को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है, फिलहाल वह जेल में है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment