गुना। विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल द्वारा हिंदू शौर्य जागरण मशाल यात्रा गत देर शाम सीसीआई पार्क आंबेडकर भवन चौराहा से निकली गई। यहां से प्रारंभ होकर हनुमान चौराहा, तेलघानी चौराहा, जयस्तंभ चौराहा से होकर लक्ष्मीगंज शास्त्री पार्क पर पर यात्रा का समापन हुआ। जिसमें दीपक भार्गव प्रांत सह प्रचार प्रसार प्रमुख, सुरेश शर्मा प्रांत सत्संग प्रमुख, विभाग संगठन मंत्री वीर सिंह, विभाग मंत्री दिलीप सिंह कुशवाह, जिला मंत्री राकेश शर्मा, जिला सहमति राजेंद्र सिंह कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण ओझा, जिला से मंत्री रामप्रसाद मार साहब, जिला संयोजक बृजेश प्रजापति, नगर मंत्री गौरव कुशवाहा का मार्गदर्शन सभी कार्यकतार्ओं को प्राप्त हुआ। विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल हर वर्ष हिंदू शौर्य दिवस मनाता आ रहा है जो कि पूरे भारत में मनाया जाता है। कार्यक्रम में जिला गुना एवं गुना नगर के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में नगर संयोजक कार्यकतार्ओं एवं प्रशासन के सभी विभागों का आभार व्यक्त किया गया।
विहिप, बजरंगदल ने निकाली हिंदू शौर्य जागरण मशाल यात्रा
