उज्जैन। लालपुल ब्रिज पर शनिवार को 2 टुकड़ो में युवक की लाश मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और पहचान के प्रयास शुरू किये। देर शाम युवक की पहचान कर ली गई। परिजनों को सूचना दी गई है, रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू की जायेगी।
महाकाल थाना पुलिस को कुछ लोगों ने सूचना देकर बताया था कि लालपुल ब्रिज पर एक युवक 2 टुकड़ो में कटा पड़ा है। कुछ देर पहले पुल के ट्रेक से मालगाड़ी गुजरी है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव के टुकड़ो को एकत्रित कर चरक अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष लेकर आई। उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर सोशल मीडिया पर फोटो डाला गया। थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि देर शाम मृतक की पहचान मुन्ना पिता गौरीशंकर कौशल के रूप में हो गई। पूर्व में मृतक लालपुल क्षेत्र में रहता था, लेकिन वर्तमान में मक्सीरोड चकोर पार्क क्षेत्र में रहने चला गया था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मामला हादसा है या आत्महत्या का। रविवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के बयान दर्ज किये जायेगें। उसके बाद ही पता चल पायेगा कि मौत की वजह क्या रही है।
अमरनाथ एवेन्यू में हुई मंगलवार-बुधवार रात हुई सबसे बड़ी चोरी में 3 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। अब तक 10 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। शंका है कि चोरी को ऐसे बदमाशों ने अंजाम दिया है, जिन्हे मकान की पूरी जानकारी थी।
नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के अमरनाथ एवेन्यू में रहने वाले पुरूषोत्तम गोयल शासकीय कार्यो के ठेके लेने का काम करते है। उनका पुत्र आनंद गोयल भी शासकीय ठेके लेता है। कुछ महिनों पहले ही गोयल परिवार ने मकान खरीदा था। जहां चोरी की बड़ी वारदात के बाद से पुलिस बदमाशों का पता लगाने में जुटी है। 200 से ज्यादा कैमरे देखने के बाद पुलिस ने मकान में काम करने वाले ड्रायवरों, काम वाली बाई सहित अन्य से पूछताछ की है। बावजूद 3 दिन गुजर जाने के बाद शनिवार शाम तक कोई पुख्ता सुराग नहीं मिल पाया था। पुलिस अब तकनीकी साक्ष्यों से अमरनाथ एवेन्यू के आसपास का डाटा एकत्रित करने में लगी है। जिसके आधार पर बदमाशों का पता लगाया जायेगा। पुलिस को शंका है कि जिस तरह से बदमाशों ने पीछे के रास्ते से वारदात को अंजमा दिया और बाउंड्रीवाल कूदी, उससे प्रतित हो रहा है कि बदमाशों को पूरी जानकारी थी। बदमाश कालोनी के मेन गेट से नहीं आये। जहां रात में गार्ड मौजूद रहते है। मकान में पुरूषोत्तम गोयल पत्नी के साथ निवास करते है। वारदात वाली रात वह बसंत विहार में रहने वाली बेटी के घर गये हुये थे। बदमाशों ने इसी का फायदा उठाया और सूने मकान का ताला तोड़ा। बताया जा रहा है कि बदमाश लाखों की नगदी के साथ कई तोला वजनी सोने-चांदी के आभूषण लेकर गये है।
लालपुल ब्रिज पर टुकड़ो में मिली युवक लाश,10 से अधिक लोगों से पूछताछ
