कप्तान ने जीवाजीगंज थाना भवन की फाइल के पलटे पन्ने -निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था के दिये निर्देश

उज्जैन। जिले में थानों भवनों का निरीक्षण कर रहे पुलिस कप्तान शनिवार को जीवाजीगंज थाने पहुंचे। उन्होने थाना स्टॉफ की कार्रवाई शैली को परखा, वहीं थाना भवन को नया बनाने के लिये पूर्व में तैयार की गई फाइल के पन्नों का पलटा।
पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा समय-समय पर जिले के थानों का निरीक्षण करने पहुंचे रहे है। इसी क्रम में शनिवार को जीवाजीगंज थाने का नम्बर आया। कप्तान ने इस दौरान सबसे पहले लम्बित और पुराने मामलों की फाइल देखी, अभिलेख संधारण की स्थिति का अवलोकन किया, वहीं थाना स्टॉफ को दिशा-निर्देश दिये। वर्षो पुराने थाना की हालत देख उन्होने थाना प्रभारी विवेक कनोडिया से चर्चा करते हुए पूर्व में थाना भवन को नया बनाने के लिये तैयार की गई फाइल के पन्नों का पलटा और फिर से फाइल तैयार कराने की बात कहीं, ताकि थाना भवन का स्वरूप बदला जा सके। भवन का जायजा लेते समय उन्होने पिछले हिस्से में कचरा-गंदगी देख कहा कि सिंहस्थ के मद्देनजर थाना भवन के आसपास मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके चलते थाना परिसर की सफाई व्यवस्था को भी बेहतर किया जाये। विदित हो कि पुलिस कप्तान लगातार थानों का निरीक्षण कर रहे है। पिछले दिनों नीलगंगा थाना निरीक्षण के दौरान उनका सख्त मिजाज भी सामने आया था, पुलिसकर्मियों की गैर मोजूदगी पर 13 से अधिक का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिये थे। यहीं नहीं भैरवगढ़ और महाकाल थाने का निरीक्षण करने के दौरान भैरवगढ़ थाना एसआई और प्रधान आरक्षक को प्रशंसा पत्र देकर नगद इनाम से पुरूस्कृत किया था। महाकाल थाने के प्रधान आरक्षक द्वारा रिकार्ड अपडेट रखने पर उसे भी इनाम देकर सम्मानित किया था।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment