राऊ क्षेत्र में ब्लैक पैंथर दिखने का दावा:सोशल मीडिया पर सामने आया फोटो,12 साल के बच्चे ने कहा- यह उसने खींची

इंदौर।सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राऊ स्थित केट रोड की बस्ती में ब्लैक पैंथर (काला तेंदुआ) दिखाई देने का दावा किया जा रहा है। पैंथर की 12 साल के बच्चे ने फोटो खींची है, जो एआई और डीपफेक एक्सपर्ट की जांच में ओरिजनल पाया गया है। हालांकि वन विभाग के अधिकारी ब्लैक पैंथर होने की पुष्ट नहीं कर रहे हैं।ब्लैक पैंथर का वीडियो सामने आने के बाद प्रशिक्षु रेंजर पायल शर्मा और उनकी टीम जांच में जुट गई है। जिस स्थान पर पैंथर देखे जाने की बात की गई है, उसे क्षेत्र में सर्चिंग शुरू कर दी गई है। बस्ती में निगरानी बढ़ा दी गई है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है। वहीं पैंथर का फोटो खींचने का दावा करने वाले बच्चे से भी पूछताछ की जा रही है। वन अधिकारी इसकी भी जांच कर रहे हैं कि यह फोटो कहीं और का तो नहीं है।सिवनी के जंगल में है ब्लैक पैंथर-वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मध्यप्रदेश में अब तक ब्लैक पैंथर सिवनी मालवा के जंगलों में ही देखा गया है। यदि इंदौर क्षेत्र में इसकी मौजूदगी की पूरी तरह पुष्टि होती है, तो यह प्रदेश के लिए एक दुर्लभ और महत्वपूर्ण घटना होगी। सिवनी मालवी में भी ब्लैक पैंथर कम ही दिखाई देता है। यह ‘द जंगल बुक’ के प्रसिद्ध किरदार के रूप में भी जाना जाता है।बयान बदल रहा बच्चा-जिस बच्चे ने ब्लैक पैंथर का फोटो खींचने का दावा किया है वह वन कर्मचारियों की पूछताछ में बार-बार बयान बदल रहा है। इस कारण वास्तविकता पता करने में देरी हो रही है। कर्मचारी बच्चे के साथ ही उसके माता-पिता, पड़ोसी और बस्ती के अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रहे हैं।

​​​​​​

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment