महाकाल दर्शन को उज्जैन पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ ठगी: ऑनलाइन बुक कराया कमरा, मौके पर पहुंचने पर निकली फर्जी बुकिंग; ठग अब भी सक्रिय
उज्जैन। महाकाल मंदिर दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ ठगी का मामला सामने आया है। श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन माध्यम से होटल में कमरे की बुकिंग कराई थी, लेकिन जब वे मौके पर पहुंचे, तो होटल ने बुकिंग से इनकार कर दिया। जांच में सामने आया कि बुकिंग फर्जी वेबसाइट या नंबर के जरिए की गई थी।
ऑनलाइन पेमेंट कर चुके थे श्रद्धालु
पीड़ित श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखे विज्ञापन या किसी अनजान नंबर से संपर्क कर कमरे की बुकिंग कराई थी। उन्होंने ऑनलाइन पेमेंट भी कर दिया, लेकिन जब वे उज्जैन पहुंचे तो होटल ने स्पष्ट कहा कि ऐसी कोई बुकिंग उनके पास नहीं है।
ठग अभी भी सक्रिय, लोगों से ले रहा बुकिंग
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जिस नंबर से ठगी हुई, वह अब भी एक्टिव है और लोगों से होटल बुकिंग के नाम पर पेमेंट ले रहा है। ऐसे में यह साफ है कि ठग किसी गैंग का हिस्सा हो सकता है, जो उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं को निशाना बना रहा है।
प्रशासन से की गई शिकायत, पुलिस जांच में जुटी
पीड़ितों ने मामले की शिकायत स्थानीय थाने और साइबर सेल में की है। पुलिस ने ठगी के मोबाइल नंबर और ट्रांजैक्शन डिटेल्स के आधार पर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं से सतर्क रहने की अपील की है।
