उज्जैन। पंवासा के अमृत नगर में रहने वाली 18 वर्षीय युवती को शुक्रवार रात परिजन चरक अस्पताल लेकर पहुंचे। युवती ने जहरीला पदार्थ खाया था। डॉक्टरों ने उपचार के लिये भर्ती किया और मामले की सूचना पुलिस को दी। युवती की हालत में सुधार आने पर बयान दर्ज किये जायेगें। चिमनगंज क्षेत्र के प्रजापत नगर में रहने वाले रोहित पिता किशोर प्रजापत ने भी शराब के साथ जहर मिलाकर गटका है।
रायपुर से परिवार के साथ महाकाल दर्शन करने आये बाबूलाल पिता बैजनाथ 55 वर्ष ने शुक्रवार सुबह दर्शन किये। परिवार मंदिर से बाहर आया और बड़ा गणेश मंदिर के सामने होकर अपनी होटल की ओर जा रहा था, तभी बाबूलाल अचानक गिर पड़े। परिजन उन्हे उपचार के लिये चरक अस्पताल लेकर आये। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि 10 लोग उज्जैन आये थे। मामले की जानकारी मिलने पर महाकाल थाना पुलिस अस्पताल पहुंची थी, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।
महाकाल दर्शन के बाद वृद्ध श्रद्धालु की हुई मौत, युवती ने खाया जहरीला पदार्थ
