भारतीय सेना के जवानों को इंस्टाग्राम पर सिर्फ देखने की अनुमति

नई दिल्ली। डिजिटल युग में सोशल मीडिया जहां आम लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, वहीं देश की सुरक्षा से जुड़ी संस्थाओं के लिए यह हमेशा एक संवेदनशील विषय रहा है। इसी कड़ी में भारतीय सेना ने सोशल मीडिया उपयोग को लेकर एक अहम और संतुलित फैसला लिया है। रक्षा सूत्रों के मुताबिक अब भारतीय सेना के जवानों और अधिकारियों को इंस्टाग्राम का इस्तेमाल केवल देखने और निगरानी करने के लिए करने की अनुमति दी गई है। हालांकि, पोस्ट करने, लाइक करने या किसी भी तरह की टिप्पणी करने पर अब भी सख्त पाबंदी बनी रहेगी। नई व्यवस्था के तहत सेना कर्मियों को इंस्टाग्राम पर सक्रिय भागीदारी की इजाजत नहीं है, बल्कि वे केवल चुपचाप स्क्रॉल कर सकते हैं। इसका उद्देश्य मनोरंजन से ज्यादा सतर्कता बताया जा रहा है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment