लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रदेश में अवैध अतिक्रमण करने वालों को खुलकर चेतावनी दी। उन्होंने कहा, अब यहां कोई कब्जा नहीं कर सकता। जो करेगा उसे छोडूंगा नहीं। सीएम योगी ने कहा, अगर आबादी की भूमि पर या किसी सरकारी भूमि पर कोई माफिया कब्जा करके उसपर मॉल बनाकर, या वसूली का अड्डा बनाकर उसके माध्यम से अनैतिक, अवैध गतिविधियों का संचालन करके कोई छांगुर जैसा व्यक्ति वहां अनैतिक गतिविधियों का संचालन करेगा तो बुलडोजर भी चलेगा, उसको कोई रोक नही सकता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, मैं आपको इस बात के लिए आश्वस्त करता हूं, कब्जा कोई भी करेगा, किसी भी स्मारक पर, किसी भी पौराणिक स्थल पर, कोई भी होगा, उसको छोडूंगा तो नही।
छोड़ूंगा नहीं बुलडोजर भी चलेगा कोई रोक नहीं सकता : योगी
