बेटी की उड़ान पिता के अहम को मंजूर नहीं थी” — इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की पिता ने गोली मारकर की हत्या
📍 रिपोर्ट: गुरुग्राम | तारीख: 11 जुलाई 2025
हरियाणा के गुरुग्राम शहर में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 25 वर्षीय जूनियर इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की उसी के पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात सेक्टर 57 के वजीराबाद स्थित आवास में हुई, जहां राधिका अपनी मां-पिता के साथ रहती थीं।
🩸 तीन गोलियां पीठ में, एक कंधे पर – खुद के दिए सपनों को ही मार डाला
पुलिस के अनुसार, दीपक यादव ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से कुल 5 फायर किए, जिनमें से 4 राधिका को लगे। गोली लगने के बाद भी राधिका ने भागने की कोशिश की, लेकिन वह बच नहीं सकीं।
राधिका उस वक्त रसोई में खाना बना रही थीं, जब पीछे से गोली मारी गई। यह बात उनके चाचा कुलदीप यादव ने एफआईआर में दर्ज कराई।
📉 टेनिस छोड़ एकेडमी खोली, लेकिन पिता को “बेटी की कमाई” से थी जलन
राधिका यादव इंटरनेशनल लेवल की टेनिस खिलाड़ी रह चुकी थीं। चोट लगने के बाद उन्होंने खेलना छोड़ दिया और अपनी खुद की टेनिस एकेडमी शुरू की। वह युवा लड़के-लड़कियों को कोचिंग देती थीं और परिवार को आर्थिक रूप से भी सहयोग कर रही थीं।
लेकिन उनके पिता दीपक यादव को यह रास नहीं आया।
उन्होंने पुलिस को दिए बयान में कहा कि “जब भी बाहर जाता था, लोग ताना मारते थे – बेटी की कमाई खा रहा है। यही बातें चुभने लगीं।”
दीपक ने एकेडमी बंद करने का दबाव बनाया, लेकिन राधिका नहीं मानी। इसी विवाद में उन्होंने उसे गोली मार दी।
🎖️ राधिका का टेनिस सफर — टॉप रैंकिंग तक का संघर्ष
-
राधिका ने 2018 में स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल से 12वीं की पढ़ाई की थी।
-
स्कूल टाइम से ही टेनिस में शानदार प्रदर्शन करने लगी थीं।
-
उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स खेले।
-
उनकी ITF विमेंस डबल्स में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 113 थी।
-
भारत में विमन डबल्स में टॉप 100 में 112 हफ्ते तक बनी रहीं।
🧍♀️ मां बोलीं – “मैं घर पर नहीं थी” | चाचा बोले – “थीं, लेकिन चुप रहीं”
पुलिस की पूछताछ में राधिका की मां मंजू यादव ने कहा कि घटना के समय वह घर पर मौजूद नहीं थीं।
हालांकि राधिका के चाचा कुलदीप ने कहा कि जब गोली चलाई गई, उस वक्त मंजू घर पर थीं और ऊपर ही मौजूद थीं।
इस बात की भी जांच की जा रही है।
🏥 पोस्टमॉर्टम 3 डॉक्टरों की टीम द्वारा, वीडियोग्राफी के साथ
राधिका के शव का पोस्टमॉर्टम गुरुग्राम के सिविल अस्पताल में किया गया, जिसमें तीन डॉक्टरों का पैनल शामिल रहा।
वहीं, पुलिस ने आरोपी पिता दीपक यादव को घटनास्थल से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
⚖️ एकेडमी, रील या अहंकार – क्या असली वजह?
शुरुआत में अफवाह थी कि सोशल मीडिया रील्स के कारण हत्या हुई, लेकिन गुरुग्राम पुलिस ने इस बात से इनकार किया।
पुलिस के मुताबिक यह मामला सिर्फ टेनिस एकेडमी को लेकर चल रहे लंबे पारिवारिक विवाद का है, जो चरम पर जाकर हत्या में बदल गया।
