इंदौर। प्रतिबंधित मांजे से पतंग उड़ाने व हादसे की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। शुक्रवार शाम धार रोड स्थित बियाबानी से बाइक से घर जा रहे एक व्यापारी का चाइनीज मांजे से गला कट गया। काफी खून बहने लगा। तुरंत आसपास के लोग दौड़े और उसकी मदद की। फिर एक दोस्त ने उसे निजी अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल डॉक्टरों ने उसे ज्यादा बात करने से मना किया है। जानकारी अनुसार घटना शुक्रवार शाम को बियाबानी पोस्ट आॅफिस के सामने की है। यहां से जा रहे अम्मार नगर के हुसैन भाई का गला चाइनीज मांजे से कटा है। टांके लगाए हैं। हुसैन भाई की हार्डवेयर की दुकान है। छत्रीपुरा टीआई संजीव श्रीवास्तव के अनुसार हमें भी लोगों के माध्यम जानकारी मिली है। हमने इलाके में काफी लोगों से पूछा, लेकिन घटना के संबंध में कोई सूचना नहीं मिली। यदि हमें सूचना मिलेगी तो हम तुरंत केस दर्ज करेंगे। अब हम लगातार सख्ती भी कर रहे हैं।
बियाबानी क्षेत्र में चाइनीज डोर से हार्डवेयर व्यापारी का गला कटा