उज्जैन। अवैध शराब कारोबार में शामिल 2 युवको की सूचना मिलने पर शुक्रवार-शनिवार रात नीलगंगा थाना प्रभारी तरूण कुरील ने घेराबंदी के लिये प्रधान आरक्षक ्रदिग्विजयसिंह, नितिन चौहान, आरक्षक दीपक दिनकर, महेन्द्र यादव, अंकित चौहान और प्रशांत को अलर्ट किया। टीम ने वाकणकर ब्रिज के पास घेराबंदी की। दोनों युवक बाइक से सावराखेड़ी की ओर से आते दिखाई दिये, जिनके पास 3 बोरियां थी। पुलिस टीम ने रोका और हिरासत में लेकर बोरियों की तलाशी ली। जिसमें अवैध शराब के क्वार्टर भरे हुए थे। पूछताछ करने पर दोनों युवको के नाम श्याम पिता नेमीचंद सेन, निवासी सिंधी कालोनी और विकास पिता अशोक वर्मा निवासी इंदौरगेट आनंदगंज की झिरी होना सामने आये। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों से बरामद की गई देशी शराब 290 क्वार्टर की कीमत 23 हजार से अधिक की होना सामने आई है। दोनों शराब परिवहन के दस्तावेज नहीं दिखा पाये थे। मामला अवैध शराब का होने पर उनके खिलाफ आबकारी एक्ट अधिनियम की धारा 34 (2) का प्रकरण दर्ज किया गया है। दोनों के खिलाफ पूर्व में भी अपराधिक प्रकरण दर्ज होना सामने आये है।
संबंधित समाचार
-
अब हर कोई परिवार मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में शामिल होकर उसमें मिलने वाली राशि और सामान के मजे नहीं ले सकेगा।
उज्जैन। अब हर कोई परिवार मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में शामिल होकर उसमें मिलने वाली राशि और... -
मंगलवार को नहीं होगा शहर में जलप्रदाय,नागरिक करें आज ही दो दिन का स्टोरेज आज जलप्रदाय उपरांत पीएचई का मेगा ब्लाक -फ्रीगंज ओव्हर ब्रिज की राईजिंग मेन लाईन एवं जंक्शन दोनों स्थानांतरित होंगे,रूटीन संधारण भी
उज्जैन। सोमवार को शहर में जलप्रदाय के उपरांत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग नगर निगम 24 घंटे... -
होमगार्ड और एसडीआरएफ के जवानों ने साल 2025 में अब तक शिप्रा के घाटों पर रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए करीब 215 लोगों की जिन्दगियाँ बचाई
उज्जैन। होमगार्ड और एसडीआरएफ के जवानों ने साल 2025 में अब तक शिप्रा के घाटों पर रेस्क्यू...
