बगलामुखी का अभिषेक कर लगाए  छप्पन भोग, फूलों से सजाया मंदिर 

उज्जैन। भैरवगढ़ रोड स्थित उज्जैन के प्रसिद्ध मां बगलामुखी धाम मंदिर में सोमवार को योगी पीर श्री रामनाथ जी महाराज के सानिध्य में बगलामुखी का प्राकट्य उत्सव मनाया गया। 
इस अवसर पर सुबह 11 पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देवी का महाभिषेक किया। दोपहर में वस्त्रों व सोने-चांदी के आभूषणों से श्रृंगार को बाद शाम को छप्पन भोग लगाकर ढोल-नगाड़ों से महाआरती की गई। सुबह से शाम तक मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे। वहीं पंडितों ने मंदिर प्रांगण में हवन, पूजन, जप व पाठ किए। महाआरती के पश्चात भक्तों को महाप्रसादी का वितरण किया गया। मंदिर परिसर में फूलों की सजावट की गई। 
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment