इंदौर। इंदौर के पास मानपुर क्षेत्र में मुंबई-आगरा फोरलेन पर सोमवार सुबह दो ट्रकों में आग लग गई। इसकी लपटें और धुएं का गुबार एक किमी दूर से दिखाई दे रहा था, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया और दोनों ओर से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया, वहीं पुलिस ने जाम में फंसे वाहनों को हटाकर यातायात व्यवस्था बहाल की। आग लगने के बाद कुछ समय के लिए इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।धुआं करीब एक किमी दूर से दिखाई दे रहा था।दोनों ही ट्रक कुछ ही देर में पूरी तरह जल गए।राह चलते लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।आग कैसे लगी अभी इसका पता नहीं लग पाया है।हादसे के दौरान बड़ी संख्या में लोग वीडियो बनाते हुए दिखाई दिए।एक ट्रक में केमिकल के ड्रम भरे हुए थे।
इंदौर की लोहा मंडी जा रहा था ट्रक ड्राइवर राकेश ने बताया कि वह मुंबई के भिवंडी इलाके से इंदौर केमिकल के डिब्बे ले जा रहा था। मानपुर में चाय पीने के लिए रुका। थोड़ी देर बाद ढाबे का एक कर्मचारी आया। उसने बताया कि बाहर एक ट्रक में आग लग गई है। मौके पर जाकर देखा तो आग ने विकराल रूप ले लिया था। कल ही माल भर कर निकला था।मानपुर थाना प्रभारी लोकेंद्र हीहोर के मुताबिक, पीछा खड़ा एक ट्रक भी आग की चपेट में आ गया। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
लोगों ने की आग बुझाने की कोशिश देखते ही देखते दोनों वाहन आग का गोला बन गए। मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, तभी मौके पर पहुंची मानपुर और महू की फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
