खातेगाँव। खातेगांव के ग्राम बोरदा की तनु जाट ने कांस्य पदक जीता है। उन्होंने गुजरात के अहमदाबाद में हुए सीनियर महिला कुश्ती प्रतियोगिता में यह पदक जीता है। उन्होंने 68 किलोग्राम भार वर्ग में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए यह उपलब्धि हासिल की। स्पोर्ट्स कोच योगेश जाणी ने बताया कि तनु ने अपने खेल सफर की शुरूआत मॉडल स्कूल खातेगांव में कक्षा दसवीं से की थी। शुरूआत में उन्होंने वेटलिफ्टिंग का प्रशिक्षण लिया और संभागीय स्तरीय प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। लगभग छह महीने तक वेटलिफ्टिंग की नियमित तैयारी के बाद, उनकी शारीरिक क्षमता और संभावनाओं को देखते हुए दसवीं की परीक्षा के बाद उन्हें कुश्ती में प्रशिक्षण देना शुरू किया गया। कुश्ती में कदम रखते ही तनु ने शानदार प्रदर्शन किया और पहले ही साल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। इसके बाद उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत दिल्ली में आयोजित नेशनल गेम्स में मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व किया। बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करते-करते वह दो बार प्रदेश का नेतृत्व कर चुकी थीं।
उज्जैन में हुई प्रतियोगिता में जीता गोल्ड
इससे पहले 6 से 7 दिसंबर को उज्जैन में आयोजित प्रतियोगिता में तनु ने देवास जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीता था। इस जीत ने उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित कराया था।
