जागरुक कर नशा छोड़ने के प्रति संकल्प दिलवाया एवं शपथ दिलवाई

तराना। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मध्य निषेध संकल्प दिवस नगर परिषद में शुक्रवार को बनाया गया जिसमें कर्मचारियों एवं नागरिकों को नशा छोड़ने के प्रति जागरुक कर नशा छोड़ने के प्रति संकल्प दिलवाया एवं शपथ दिलवाई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं तथा समाज के सभी वर्गों में बढ़ती हुई माद्यपान तथा पदार्थों के सेवन की नशा प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए एवं इससे होने वाले दुष्परिणामों से युवाओं और समाज को अवगत कराया गया। उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया।इस दिवस पर मदिरापान त्यागने का संकल्प दिलवाया एवं संकल्प लेने वाले को संकल्प पत्र भरवाने का कार्य भी किया गया। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता रूपेश परमार मुख्य कार्यपालन अधिकारी वीरेंद्र मेहता पार्षद गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।यह जानकारी प्रभारी विनोद मालवीय के द्वारा दी गई।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment