चीनी राजनयिक ने जापानी प्रधानमंत्री को गर्दन काटने की धमकी दी

टोक्यो। जापान ने सोमवार को चीन के एक राजनयिक की आॅनलाइन धमकी पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। धमकी में सिर काटने की बात कही गई थी। यह जापान की नई प्रधानमंत्री सनाए ताकाइची के ताइवान पर बयान के बाद आई। चीनी राजनयिक शुए जियान ने शनिवार को पर कहा था, ‘बिना किसी हिचकिचाहट बेकार गर्दन को एक सेकेंड गंवाए काट दूंगा।’ हालांकि पोस्ट में प्रधानमंत्री का नाम नहीं लिया गया, लेकिन ताकाइची के संसद में दिए बयान का हवाला दिया गया। यह पोस्ट अब हटा दी गई है। शुक्रवार को संसद में ताकाइची ने कहा था कि ताइवान पर हमला होने पर जापान आत्मरक्षा के तहत सेना भेज सकता है। उन्होंने कहा, ‘ताइवान में जंग की स्थिति जापान के लिए खतरा होगी।’ धमकी के बाद भी सोमवार को संसद में ताकाइची ने अपना बयान वापस लेने से इनकार किया।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment