चाइनीज मांझे से कटी गर्दन, 8वीं के छात्र की मौत

इंदौर में भाई-दोस्तों के हाथ में आई चोट, 4 दिन पहले ही बैन किया था

ब्रह्मास्त्र इंदौर

इंदौर में चाइनीज मांझे ने 16 साल के छात्र की जान ले ली। हादसा रविवार को कनाड़िया थाना इलाके में तेजाजी नगर बायपास पर हुआ।
मृतक की पहचान ओमेक्स सिटी निवासी गुलशन पिता रामकिशन के रूप में हुई है। वह अपने भाई अरुण, दोस्त विशाल और कृष्णा के साथ बाइक से रालामंडल घूमने गया था। लौटते वक्त रास्ते में अचानक पतंग का मांझा गुलशन की गर्दन में फंस गया। इससे उसे गहरा कट लगा।
साथी उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने शव को एमवाय अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी है।

तेजाजी नगर थाने के टीआई देवेंद्र मरकाम ने बताया- मौके पर मौजूद कार सवार एक परिवार ने तुरंत मदद की और बच्चे को निजी अस्पताल ले गए। गंभीर चोट होने के कारण डॉक्टरों ने इलाज से इनकार कर दिया। इसके बाद वही परिवार बच्चे को एमवाय अस्पताल लेकर गया।
एसीपी राजेश बिलवाल ने कहा- गुलशन की चोट गंभीर थी। ज्यादा खून बहने के कारण उसने अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया। प्रारंभिक जांच में चाइनीज डोर की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुलशन के भाई अरुण ने बताया- बाइक चलाते वक्त अचानक पतंग की डोर बीच में आ गई। मैंने, विशाल और कृष्णा ने डोर पकड़ने की कोशिश की। हमारे हाथों में भी चोट आई है।

परिवार अशोक नगर में ठीकरी का रहने वाला है। पिता रामकिशन मजदूरी करते हैं। गुलशन 8वीं क्लास में पढ़ता था। परिवार की मदद के लिए छोटा-मोटा काम भी करता था। कलेक्टर शिवम वर्मा ने 25 नवंबर को चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाया था। उन्होंने बताया था कि चाइनीज मांझे से चोट लगने और कटने के कई मामले सामने आ चुके हैं। ये पशु-पक्षियों के लिए भी खतरा है इसलिए इसे प्रतिबंधित किया गया है। इसे बेचना और स्टॉक करना प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसका उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
चाइनीज मांझे से गुलशन की मौत के बाद पुलिस ने कुछ दुकानों पर दबिश दी। कार्रवाई में छतरीपुरा और तुकोगंज से चायनीज मांझा बरामद किया है। इसे स्टॉक करने वाले दुकानदारों पर एक्शन लिया जा रहा है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment