ग्राम गुदरावन में नि:शुल्क नेत्र शिविर सम्पन्न

नलखेड़ा। तहसील क्षेत्र के ग्राम गुदरावन में स्वर्गीय कंचन बाई नरसिंहलाल पाटीदार की स्मृति में सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर के सहयोग से निशुल्क नेत्र एवं जांच शिविर आयोजित हुआ जिसमें सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर के नेत्र चिकित्सक शिविर में उपस्थित होकर नेत्र रोगियों की जांच कर उपचार किया। जानकारी देते हुए समाजसेवी जयनारायण चौधरी ने बताया कि सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर के सहयोग से विशाल निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद आॅपरेशन शिविर पाटीदार धर्मशाला ग्राम गुदरावन में आयोजित किया गया। शिविर में सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर के नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक ने नि:शुल्क आंखों की जांच की। जांच के पश्चात आॅपरेशन के लिए चयनित मरीजों को आॅपरेशन दवा चश्मा भोजन एवं ग्राम गुदरावन से आनंदपुर ले जाने और वापस गुदरावन लाने की व्यवस्था नि:शुल्क रही।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment