महिदपुर रोड। सर्व प्रयास संस्था की स्थानीय इकाई का गठन नागदा से आई संस्था की ज्योति श र्मा कुमुद ओझा (पायल) सीमा ओझा, सविता शर्मा, संध्या जटिया अनिता पंड्या अदि पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया जिसमें स्नेहलता कांठेड़, हिमानी सेठिया, मोनिता पोरवाल, प्रमिला त्रिवेदी, हेमलता उपाध्याय को संस्था के विभिन्न दायित्व सौंपें गये संस्था द्वारा नगर के शासकीय विद्यालय में अध्यनरत गोद ली गई पांच बालि काओं को कंबल स्वेटर तथा तिल पापड़ी (मिठाई) का वितरण किया गया संस्था द्वारा निर्धन प्रतिभाशाली बालिकाओं को आर्थिक मदद उपलब्ध करवा कर उनके शैक्षणिक स्तर को निर्धन प्रतिभाशाली बालिकाओं को आर्थिक मदद उपलब्ध करवा कर उनके शैक्षणिक स्तर को ऊंचा उठाने में मदद की जाती है
गोद ली गई बालिकाओं को किया कंबल स्वेटर तथा मिठाई का वितरण