ज्वलनशील सामग्री जब्त कर नष्ट किया
ब्रह्मास्त्र इंदौर
इंदौर के खजराना क्षेत्र में बुधवार शाम गोदाम में आग लगने की घटना के बाद गुरुवार सुबह प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। निजी कृषि भूमि पर कई व्यवसायियों द्वारा अवैध रूप से टीन शेड बनाकर कारोबार चलाया जा रहा था। प्रशासनिक निरीक्षण में यहां ज्वलनशील रासायनिक पदार्थ भी मिले, जिन्हें नष्ट किया जाएगा।
कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि यहां मौजूद सभी दुकानें अवैध थीं और नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। आग के बाद पूरे मामले की विस्तृत जांच के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम प्रदीप सोनी ने कहा कि घटना के बाद तत्काल इलाके को सील कर दिया गया था। रहवासी क्षेत्र के बीच निजी कृषि भूमि पर 18 से 20 टीन शेड अवैध रूप से निर्माण कर उपयोग किए जा रहे थे।
