इंदौर।लसूडिया पुलिस ने एक कार रेंटल कंपनी के संचालक की शिकायत पर पान मसाला कारोबारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने परिचित होने का फायदा उठाकर लंबे समय तक किराए पर कारें लीं, फिर लाखों रुपए की रकम हड़प ली और कारें भी गिरवी रख दीं।लसूडिया पुलिस के अनुसार सेक्टर-ई, स्लाइस निवासी प्रीतम कुशवाह की शिकायत पर अंजन पुत्र मोहन श्रीवास्तव, निवासी नवलखा कॉम्प्लेक्स, सपना-संगीता रोड के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। प्रीतम ने पुलिस को बताया कि उनकी बागेश्वर कार रेंटल कंपनी है और वे अंजन को पिछले करीब चार साल से जानते हैं।अंजन ने खुद को पान मसाले का निर्माता बताते हुए कहा था कि वह ‘सागर गुटका’ ब्रांड से कारोबार करता है और मार्केटिंग के लिए प्रदेशभर में लगातार यात्रा करनी पड़ती है। इसी के चलते वह पिछले दो साल से प्रीतम से किराए पर कारें ले रहा था। शुरुआत में दोनों के बीच तय शर्तों के अनुसार नियमित हिसाब-किताब और भुगतान होता रहा।लेकिन अगस्त 2025 से अंजन ने अचानक किराया देना बंद कर दिया। उस समय उसके पास करीब पांच कारें किराए पर थीं, जिनका भुगतान भी लंबित हो गया। जब प्रीतम ने कारें और रकम वापस मांगी तो आरोपी टालमटोल करने लगा। बाद में जीपीएस लोकेशन से पता चला कि आरोपी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर कारों को अलग-अलग स्थानों पर गिरवी रख दिया है।प्रीतम का आरोप है कि आरोपी अब उन्हें धमकियां भी दे रहा है और न तो कारें लौटा रहा है और न ही बकाया रकम चुका रहा है। शनिवार को पीड़ित ने लसूडिया थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने अंजन श्रीवास्तव के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कार रेंटल कंपनी से लाखों की धोखाधड़ी:पान मसाला कारोबारी पर मामला दर्ज,