उज्जैन में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार बस ने ऑटो को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी शनि मंदिर ब्रिज पर हुआ हादसा, बस चालक फरार
उज्जैन | 13 जुलाई 2025
शनिवार सुबह उज्जैन के त्रिवेणी शनि मंदिर ब्रिज पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब इंदौर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार रॉयल बस ने सामने से आ रहे एक ऑटो रिक्शा को जबरदस्त टक्कर मार दी।
🛺 टक्कर में ऑटो पूरी तरह चकनाचूर
हादसा इतना भयावह था कि ऑटो रिक्शा का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद ऑटो चालक और एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है।
🚨 मौके पर पहुंची पुलिस, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे
सूचना मिलते ही नानाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जब्त कर लिया गया। दोनों शवों को जिला अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है।
🚦 सड़क पर लगा जाम, चौड़ीकरण कार्य बना वजह
दुर्घटना के बाद इंदौर रोड पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात बाधित रहा। स्थानीय लोगों के अनुसार, इंदौर मार्ग पर चल रहा सड़क चौड़ीकरण कार्य इस क्षेत्र में अक्सर दुर्घटनाओं और जाम का कारण बन रहा है।
🔍 पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार बस चालक की तलाश जारी है।
नानाखेड़ा थाना प्रभारी के अनुसार – “बस को जब्त कर लिया गया है। मृतकों की पहचान और बस चालक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।”
