ब्रह्मास्त्र इंदौर
राम मंदिर का चंदा एकत्रित किए जाने को लेकर लगी एक जनहित याचिका के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह गुरुवार को इंदौर हाईकोर्ट में पेश हुए। उन्होंने अपने केस में खुद बहस की। सुनवाई से पहले दूसरे पक्ष के एडवोकेट मनीष गुप्ता ने लाइव स्ट्रीमिंग बंद करने के लिए कोर्ट से अनुरोध किया।
एडवोकेट गुप्ता ने कहा कि दिग्विजयसिंह एक राजनीतिक व्यक्ति हैं इसलिए वे इस सुनवाई की लाइव स्ट्रीम का फायदा राजनीति में उठा सकते हैं। इस पर दिग्विजयसिंह ने कहा कि 45 साल से राजनीति में हूं। मैं यहां राजनीतिक लाभ के लिए नहीं आया हूं, आप चाहें तो लाइव स्ट्रीमिंग बंद करा सकते हैं। जिसे कोर्ट ने भी मान लिया और लाइव स्ट्रीमिंग बंद करा दी।
