इंदौर में बुज़ुर्ग महिला को क्रेन ने रौंदा, मौके पर मौत; साध्वी जैसे वस्त्रों में थीं, पहचान अब तक नहीं
इंदौर | इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक अज्ञात बुज़ुर्ग महिला की क्रेन की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। महिला साध्वी जैसे वस्त्र पहने हुए थीं, लेकिन उनकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। हादसे के बाद लोगों ने क्रेन को रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
हादसा एरोड्रम थाना क्षेत्र में, यादव मार्केट के सामने हुआ
घटना सुबह करीब 9 बजे एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित यादव मार्केट के सामने हुई। पुलिस के अनुसार, कृष्णा सर्विस की क्रेन (नंबर MP09GJ1080) तेज रफ्तार में आ रही थी। उसी दौरान महिला सड़क पार कर रही थीं। चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए पीछे से उन्हें टक्कर मार दी। महिला नीचे गिर गईं और क्रेन का अगला पहिया उनके ऊपर से गुजर गया।
स्थानीय लोगों ने क्रेन को रोका, ड्रायवर को सौंपा पुलिस को
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा बेहद दर्दनाक था। महिला ने साध्वी जैसे वस्त्र पहने हुए थे और वह अकेली थीं। जैसे ही हादसा हुआ, आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत क्रेन को रोका और चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने शव भेजा पोस्टमॉर्टम के लिए, पहचान के प्रयास जारी
एरोड्रम पुलिस ने बताया कि मृतक महिला के पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और आसपास के क्षेत्र में पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि क्रेन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है।
आरोप: क्रेन चलाते समय बरती गई लापरवाही
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह क्षेत्र व्यस्त और संकरा है, जहां भारी वाहन धीरे चलने चाहिए, लेकिन क्रेन चालक ने रफ्तार और सावधानी दोनों की अनदेखी की, जो इस हादसे का कारण बना।
