इंदौर में झाड़ियों में मिले महिला और बच्चे के शव, हत्या की आशंका; गुमशुदगी दर्ज कराने वाला हिरासत में
इंदौर |
इंदौर के बाणगंगा इलाके में बुधवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में एक महिला और उसके डेढ़ वर्षीय बेटे के शव बरामद हुए। गुरुवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने मामले में हत्या की आशंका जताई है और जांच तेज कर दी है।
एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची थी। प्रारंभिक जांच में हत्या के संकेत मिले हैं। मृतका की पहचान रानी पाल (उम्र लगभग 25 वर्ष) के रूप में की जा रही है, हालांकि पुलिस ने औपचारिक पुष्टि अभी नहीं की है।
गुमशुदगी दर्ज कराने वाले व्यक्ति पर पुलिस को शक
मामले में एक चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब पुलिस ने बताया कि महिला और बच्चे की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराने वाले शख्स को ही हिरासत में लिया गया है। उस व्यक्ति से पूछताछ जारी है, और पुलिस ने मामले से जल्द पर्दा उठाने का दावा किया है।
बाणगंगा पुलिस जुटी जांच में
पुलिस की कई टीमें इस डबल मर्डर केस की कड़ियाँ जोड़ने में लगी हैं। घटनास्थल पर जुटाए गए सबूतों और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। हत्या के पीछे की वजह और आरोपी की पहचान को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
जनता में दहशत
महिला और मासूम की इस दर्दनाक मौत से क्षेत्र में दहशत और गुस्से का माहौल है। स्थानीय लोगों ने इस घटना की निष्पक्ष और जल्द जांच की मांग की है।
