इंदौर। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत इंदौर जिले में मतदाता सूची की घर-घर पड़ताल अब अंतिम मोड़ पर है। शुक्रवार दोपहर तक जिले के 28.67 लाख वोटर्स में से 22.85 लाख की मौजूदगी कन्फर्म हो चुकी है। यानी इतने वोटर तो 2003 की सूची से सही हैं और इनका डाटा अपलोड हो चुका है। बचे हुए 5.42 लाख वोटर्स में से 41,111 की मौत हो चुकी है, जबकि 2.03 लाख स्थायी रूप से शिफ्ट हो गए हैं। सर्वे टीमों को 2.52 लाख मतदाता अब तक मिले ही नहीं। सर्वे में ऐसे करीब 18,500 लोग भी मिले, जो पहले से कहीं और वोटर हैं। 24,718 मतदाताओं के नहीं मिलने का कारण अब भी साफ नहीं है। इधर, कलेक्टर शिवम वर्मा ने सर्वे में लापरवाही बरतने पर 16 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
इंदौर के 28.67 लाख वोटर्स में से 22.85 लाख का डाटा अपलोड, 41 हजार की मौत
