अभिभाषक संघ शुजालपुर के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह

शुजालपुर। अभिभाषक संघ शुजालपुर के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह पचोर रोड स्थित गार्डन में उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी भी उपस्थित रहे और समारोह की अध्यक्षता अभिभाषक राधेश मोहन श्रीवास्तव ने की। समारोह में बडी संख्या में अभिभाषकों के अलावा जनर्प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। नव निर्वाचित बार अध्यक्ष कैलाश यादव, उपाध्यक्ष प्रीतम राणा, सचिव संजय शर्मा, सह सचिव चांदसिंह राजपूत, कोषाध्यक्ष कैलाश सरोठिया, पुस्कालय अध्यक्ष मांगीलाल परिहार ने पदभार ग्रहण किया, जिनका अतिथियों ने स्वागत किया। साथ ही अभिभाषक संघ के चुनाव को पारदर्शिता के साथ राज्य अधिवक्ता परिषद के निर्देश और नियमों के साथ सम्पन्न कराने वाले चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश पाटीदार, सहायक नीरज सक्सेना व अशोक तिवारी का सम्मान किया गया। स्वागत भाषण देते हुए बार अध्यक्ष कैलाश यादव ने अभिभाषकों की समस्यों व अन्य परेशानियों से अतिथियों को अवगत कराते हुए अपनी मांग रखी। उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने अभिभाषकों की सुविधा व व्यवस्थाओं के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही कहा कि विकास कार्यो के लिए कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी। सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संविधान के अनुरूप ईमानदारी से कर्तव्यों का पालन करने और सहयोग की बात कही। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र सक्सेना ने किया। इस अवसर पर बडी संख्या में अभिभाषकगण व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Share:

संबंधित समाचार