April 30, 2024

उज्जैन। कोठी परिसर में टेबल कुर्सी लगाकर न्यायालय से जुड़े कामकाज और स्टाम्प बेचने का काम करने वाले दो वेंडरों के भी गुरुवार दोपहर विवाद होने पर टेबल कुर्सियां चल गई। एक वेंडर ने अपने पुत्र और अभिभाषक के साथ मिलकर दूसरे पर हमला कर दिया। पुराने कोठी महल में संचालित न्यायालय नया भवन बनने पर स्थानांतरित हो चुका है। पुराने भवन के बाहर अब भी कई वेंडर टेबल कुर्सी लगाकर दस्तावेज बनाने और नोटरी का काम कर रहे हैं। दोपहर में वेंडर नरेंद्र पांचाल निवासी पंवासा और विनोद शर्मा निवासी ढाबा रोड के बीच काम को लेकर विवाद हो गया। विनोद ने अपने पुत्र वैभव और अभिभाषक आकाश शर्मा के साथ मिलकर नरेंद्र पर टेबल कुर्सी से हमला कर दिया। सिर में टेबल से गंभीर चोट लगने पर लहूलुहान हुए नरेंद्र को लोगों ने बचाया। मामले की जानकारी लगते ही माधव नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल के साथ हमला करने वालों को थाने ले आई। नरेंद्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं हमला करने वालों को हिरासत में ले लिया गया।