बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुँचे महाकाल, गर्भगृह में जाकर किया पूजन

उज्जैन। बागेश्वर धाम के प्रमुख संत श्री धीरेन्द्र शास्त्री मंगलवार को उज्जैन आए। इस दौरान उन्होंने महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने गर्भगृह में जाकर भगवान महाकाल का अभिषेक पूजन किया। पूजन मंदिर प्रबंध के पूर्व सदस्य एवं पुजारी राजेश शर्मा ने संम्पन्न करवाया।

भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया से चर्चा में कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है और हम इस ओर अग्रसर हो रहे हैं।

नंदीहॉल में मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल श्री शास्त्री का महाकाल की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया। धीरेंद्र शास्त्री इंदौर में चल रही भागवत कथा करने आए हुए हैं वह इंदौर से यहां पहुंचे थे। महाकाल के पुजारियों ने कल ही उन्हें इंदौर में जाकर उनका स्वागत सम्मान कर उज्जैन में महाकाल दर्शन करने का निमंत्रण दिया था।

You may have missed