मप्र में फिर आंधी-बारिश, मंदसौर, रतलाम, समेत कई जिलों में गिरा पानी, राजगढ़ में शाह की सभा का तंबू उड़ा

 

 

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम बदल गया है। शुक्रवार को कई जिलों में तेज आंधी और बारिश हुई। मंदसौर, छिंदवाड़ा, रतलाम, झाबुआ, धार, आगर मालवा और राजगढ़ में बारिश हुई। राजगढ़ के खिलचीपुर में तेज हवा के साथ बारिश हुई। जिससे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा का टेंट उड़ गया। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में भोपाल, शाजापुर सहित कुछ अन्य जिलों में आंधी- तूफान और बारिश हो सकती है।

आशिक का जनाजा है जरा धूम से निकले

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर थे। सबसे पहले अशोकनगर पहुंचे। यहां पर गुना सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह की राजनीति से परमानेंट विदाई कर दें। आशिक का जनाजा है जरा धूम से निकले।’ गुना वालों आपको दो-दो नेता मिलेंगे। ज्योतिरादित्य भी मिलेंगे और केपी यादव भी मिलेंगे। केपी यादव ने इस क्षेत्र की बहुत अच्छी सेवा की है, उनकी चिंता आप मुझ पर छोड़ देना, आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है।