– मंदिर समिति ने गर्मी को देखते हुए भक्तों की सुविधा के इंतजाम किए 

दैनिक अवंतिका उज्जैन। प्रसिद्ध चिंतामन गणेश मंदिर पर बुधवार को चैत्र मास की अंतिम व शाही जत्रा में हजारों श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए उम़ड़े। रामनवमी पर्व के संयोग में जत्रा पर तड़के 4 बजे मंदिर के पट खोले गए व भगवान का पंचामृत से अभिषेक-पूजन कर शृंगार किया गया।  

इसके बाद लड्डुओं का महाभोग लगाकर महाआरती की गई। चिंतामन के पुजारी शंकर गुरु ने बताया कि शाही जत्रा पर सुबह से रात तक हजारों लोगों ने लाइन में लगकर दर्शन किए और भगवान गणेश जी का आशीर्वाद लिया। मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुगम दर्शन व्यवस्था के इंतजाम किए गए। साथ ही भीषण गर्मी का देखते हुए ठंडे पानी की व्यवस्था की गई। वहीं शामियाने आदि लगाए गए। शाही जत्रा होने से सुबह से ही भक्त भगवान गणेश के दर्शन के लिए पहुंचने लगे थे। मंदिर प्रबंधक अभिषेक शर्मा ने बताया शाही जत्रा में सुबह से रात तक करीब 50 हजार भक्तों ने दर्शन लाभ लिया।