बाइक से चोरी की शराब ठिकाने लगाने निकले थे बदमाश -एक को पुलिस ने धरदबोचा, दूसरा मौका पाकर भागा

उज्जैन। अवैध शराब परिवहन की खबर मिलने पर पुलिस बदमाशों की घेराबंदी करने पहुंची तो एक बाइक से कूदकर भाग निकला। दूसरे को धरदबोचा गया। जिसके पास से बोरे में भरी विदेशी शराब की सात पेटियां बरामद हुई, जो 20 अप्रैल की तड़के शराब दुकान से चोरी होना सामने आई है।पंवासा थाना एसएचओ रविन्द्र कटारे मुखबीर से सूचना मिली थी कि ताजपुर की ओर से बाइक पर सवार 2 व्यक्ति अवैध शराब लेकर आने वाले है। सूचना पर एसएचओ अपनी टीम में शामिल एएसआई रोहित कुमार, मोहब्बतसिंह अलावा, प्रधान आरक्षक नीरज पटेल, आरक्षक बृजेन्द्र भारती के साथ ताजपुर बड़ले पर घेराबंदी के लिये पहुंच गये। तभी बिना नबंर की बाइक पर बोरा रखकर 2 व्यक्ति आते दिखाई दिये। पुलिस ने उन्हे रोकने के लिये कदम आगे बढ़ाये तो पीछे बैठा एक व्यक्ति कूदकर भाग निकला। बाइक चालक को दबोच लिया गया। बाइक पर रखा बोरा गिर गया था। जिसे खोलने पर उसमें सात पेटी विदेशी शराब की भरी होना सामने आई। बाइक के साथ शराब जप्त कर बदमाश को थाने लाया गया। जहां पूछताछ में उसका नाम जैनिया पिता भूरिया झाला जाति कंजर निवासी टोककलां देवास होना सामने आया। शराब के बारे में पूछताछ करने पर कंजर ने कबूल किया कि उसने अपने साथी गोलू रब्बानी निवासी ताजपुर और साहिल खान निवासी देवास के साथ मिलकर 20 अप्रैल की तड़के गांव देरखेड़ी शराब दुकान का ताला तोड़कर चोरी की थी। पुलिस ने शराब चोरी का खुलासा होने पर आरोपी को धारा 457, 380 में दर्ज प्रकरण के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से एक दिन की रिमांड पर लेकर उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिये टीम रवाना की है। जंगल में छुÞपाकर रखी थी, बेचने की फिराक में थे पुलिस की हिरासत में आये कंजर गिरोह के शराब चोरी करने वाले बदमाश से पूछताछ में सामने आया कि शराब दुकान में वारदात के बाद पेटियां ताजपुर-विजयागंज मंडी के बीच जंगल में छुपाकर रखी थी। जिसे ठिकाने लगाने के लिये वह गोलू के साथ निकला था। पुलिस के अनुसार जैनिया झाला का अपराधिक रिकार्ड देख गया है। उसके खिलाफ पूर्व में चोरी और मारपीट के प्रकरण दर्ज होना सामने आये है। उसके साथियों के नाम सामने आने पर उनका अपराधिक रिकार्ड भी पता किया जा रहा है। जल्द दोनों को भी गिरफ्तार कर अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जाएगी।